Writing Competition

*आगरा सिटी रेडिको द्वारा ‘अप्सा’ के सहयोग से आयोजित की जाने वाली लेखन प्रतियोगिता के संबंध में आवश्यक विवरण-*

*1- प्रतियोगिता की  समयावधि-*

यह प्रतियोगिता दिनांक 24.04.2020 से 30.04.2020 तक खुली रहेगी।

*2- प्रतियोगिता के वर्गः-*

प्रतियोगिता  3 वर्गों में आयोजित की जाएगी –
पहला वर्ग – कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5
दूसरा वर्ग – कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9
तीसरा वर्ग – कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12

*3-लेखन प्रतियोगिता का विषयः-*

प्रथम वर्गः (कक्षा 3 से लेकर कक्षा 5 तक) के लिए विषय –

*”लाॅकडाउन के दौरान मेरे खट्टे मीठे अनुभव“*

द्वितीय वर्गः कक्षा 6 से लेकर कक्षा 9 तक) के लिए विषय –

*”प्रकृति के प्रति सम्मान ही कोरोना वायरस जैसी महामारियों से हमें भविष्य में बचाएगा।“*

तृतीय वर्गः (कक्षा 10 से लेकर कक्षा 12 तक) के लिए विषय –

*”लाॅकडाउन समाप्ति के बाद हमारी कार्य संस्कृति में कौन-कौन से बदलाव होंगे?? “*

4-लेखन प्रतियोगिता की भाषाः
छात्र / छात्रा  अपने भावों को स्वेच्छा से हिंदी अथवा अंग्रेजी में व्यक्त कर सकते हैं l

5- लेख की शब्द सीमाः- 500 शब्द

*6-लेखन की विधिः-*
हस्तलिखित (कागज के एक ओर ही लिखें)

*7-लेखन में  प्रतिभागियों द्वारा दिया जाने वाला विवरण:*
विद्यार्थी का नाम, कक्षा, विद्यालय का नाम l

*8-लेख पर प्रमाण-पत्रः-* प्रतिभागी द्वारा अपने लेख के अंत में माता- पिता के हस्ताक्षर द्वारा यह प्रमाणित किया जाएगा कि यह लेख उसका मौलिक लेख है , जिसे उसने स्वयं की हस्तलिपि में लिखा है।

*9- पुरुस्कारः-*
प्रत्येक वर्ग में 5 पुरुस्कार होंगे-
प्रथम पुरस्कार- रू0 5000/-
द्वितीय पुरस्कार – रू0 3000/-
तृतीय पुरस्कार – रू0 2000/-
एवं दो सांत्वना पुरस्कार –
रू0 1000/-
*नोटः-*
-निर्णायक मंडल का निर्णय अन्तिम होगा। निर्णायक मंडल की नियुक्ति ‘अप्सा’ द्वारा की जाएगी l

-प्रतिभागी अपने लेख को स्कैन करके  या फोटो खींचकर ई-मेल आईडी: ea@shankers.in पर भेजें।

– अधिक जानकारी के लिए  मोबाइल नंबर- 9412263072 पर भी संपर्क कर सकते हैं l